जम्मू-कश्मीर बैंक के पूर्व चेयरमैन और उनके भाई के घर एसीबी का छापा, कई अहम दस्तावेज सील

जम्मू-कश्मीर बैंक में नियुक्तियों में मिली कई अनियमितताओं और भ्रष्टाचार को लेकर एंटी करप्शन ब्यूरो ने बुधवार को बैंक के पूर्व चेयरमैन परवेज अहमद नेंगरु पर शिकंजा कसते हुए उनके आधिकारिक निवास और उनके बड़े भाई के मकान पर छापा मारा। छापेमारी के दौरान एसीबी ने कई अहम दस्तावेजों को कब्जे में लेकर पूछताछ की।  बता दें कि, 9 जून को एसीबी ने जम्मू-कश्मीर बैंक में फर्जी नियुक्तियों की जांच के लिए बैंक के मुख्यालय में छापा मारा था।
एसीबी राज्य में पीडीपी-भाजपा सरकार के दौरान राजनीतिक हस्तक्षेप पर की गई लगभग 1200 नियुक्तियों से संबंधित रिकॉर्ड की तलाश कर रही है। यह सभी नियुक्तियां बैंक के तत्कालीन चेयरमैन परवेज अहमद के कार्यकाल के दौरान हुईं थीं। 

More videos

See All