मुख्यमंत्री ने वित्तीय सेहत का लिया जायजा, कहा वित्त विभाग अतिरिक्त आर्थिक बोझ उठाने के लिए रहे तैयार

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को वित्त विभाग की समीक्षा बैठक की. उन्होंने राज्य की वित्तीय सेहत से संबंधित मामलों पर विस्तार से चर्चा की. आने वाले समय में राज्य के वित्तीय संसाधन बढ़ाने और आर्थिक स्थिति सुदृढ़ बनाने के लिए खासतौर से विमर्श किया गया. साथ ही राज्य पर मौजूद कर्ज का सतत पेमेंट करने और इसे कम करने को लेकर भी चर्चा हुई. 
मुख्यमंत्री ने कहा कि वित्त  विभाग को एडिशनल लाइबिलिटी (अतिरिक्त आर्थिक बोझ) के लिए तैयार रहने की जरूरत है. कई जनोपयोगी योजनाएं चलायी जा रही हैं. 
जैसे किसानों के लिए बिजली अनुदान, पुराने सरकारी जर्जर भवनों की मरम्मत एवं निर्माण, मेंटेनेंस पॉलिसी, नल जल योजना,  स्वच्छता, प्रदूषण की रोकथाम, सामाजिक सुरक्षा समेत अन्य योजनाएं चल रही हैं. उन्होंने  कहा कि लोगों की प्रवृत्ति बदल रही है, जिसके अनुरूप नयी-नयी योजनाएं बनायी जा  रही हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि इसके लिए बेहतर वित्तीय प्रबंधन जरूरी है.

More videos

See All