दिल्ली के BJP सांसद ने LG को लिखी चिट्ठी- तेजी से बढ़ रही हैं मस्जिदें, कुछ कीजिए

पश्चिमी दिल्ली से बीजेपी सांसद प्रवेश साहिब सिंह वर्मा ने उप राज्यपाल अनिल बैजल को चिट्ठी लिखी है. दावा किया है कि उनके संसदीय क्षेत्र सहित शहर के कई इलाकों में सरकारी जमीन से लेकर सड़कों तक मस्जिदें बढ़ती जा रही हैं. वर्मा का कहना है कि इससे यातायात प्रभावित हो रहा है और जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. सांसद ने मंगलवार को एलजी को चिट्ठी लिखकर इस मुद्दे पर तत्काल एक्शन लेने का अनुरोध किया है.
उप राज्यपाल को जो पत्र लिखा है उसमें कहा है कि ‘मैं पूरी दिल्ली, खासकर मेरे संसदीय क्षेत्र के कुछ खास इलाकों में सरकारी जमीन, सड़कों और एकांत जगहों पर मस्जिदों के तेजी से बढ़ने के एक खास तरीके के रुख से अवगत कराना चाहता हूं.’
प्रवेश साहिब सिंह ने आगे लिखा कि अगर इन बढ़ती हुई मस्जिदों पर प्राथमिकता से कोई एक्शन नहीं लिया गया तो इनको संभालना मुश्किल हो जाएगा. मैं अपील करूंगा कि एमसीडी, एनडीएमसी, पीडब्लूडी, पुलिस और बाढ़ नियंत्रण विभाग आदि के अफसरों के साथ एक कमिटी बनाई जाए जो इसकी जांच करे.

More videos

See All