One Nation - One Election पर बंटा विपक्ष!

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में केंद्र सरकार ‘एक देश, एक चुनाव’ के मुद्दे पर आगे बढ़ रही है. बुधवार को नरेंद्र मोदी ने सभी राजनीतिक दलों की बैठक बुलाई है, जिसमें हर किसी से चर्चा की जाएगी. लेकिन इस बैठक से पहले ही विपक्ष में इसको लेकर कोई आम राय नहीं है. कांग्रेस ने बैठक से पहले विपक्ष की जो बैठक बुलाई थी, वह रद्द हो गई है.
प्रधानमंत्री की बैठक में कौन होगा शामिल..
-    जनता दल (सेक्यूलर) कुपेंद्र रेड्डी
-    समाजवादी पार्टी (अखिलेश यादव)
-    एनसीपी (शरद पवार)
-    अकाली दल (सुखबीर बादल)
-    जनता दल (यूनियन) नीतीश कुमार
-    YSR कांग्रेस (जगन रेड्डी)
-    बीजद (नवीन पटनायक)
-    केसीआर (उनके बेटे केटीआर शामिल होंगे)
-    आम आदमी पार्टी (अरविंद केजरीवाल नहीं आएंगे, राघव चड्डा आएंगे)
जिन्होंने बैठक में आने से किया इनकार
-    कांग्रेस
-    चंद्रबाबू नायडू (TDP)
-    ममता बनर्जी (TMC)
-    मायावती (BSP)
जो नहीं आ पाएंगे
-    एमके स्टालिन (DMK)
-    उद्धव ठाकरे (शिवसेना)
निर्विरोध लोकसभा अध्यक्ष चुने गए ओम बिड़ला, कुर्सी तक छोड़ने गए पीएम मोदी
साफ है कि विपक्ष इस बैठक में शामिल होने को लेकर एकजुटता नहीं दिखा पाया है. कर्नाटक में कांग्रेस की सहयोगी JDS बैठक में शामिल हो रही है, तो वहीं महाराष्ट्र में साथी NCP भी बैठक में आ रही है. दूसरी ओर लोकसभा चुनाव में साथ में लड़ने वाली सपा-बसपा भी इस बैठक में अलग-अलग रास्ते पर हैं, बसपा बैठक में नहीं आ रही है तो वहीं सपा शामिल होगी.
आपको बता दें कि इस बैठक में एक देश एक चुनाव के अलावा भी कई मुद्दों पर बात होनी है. 2022 में भारत अपनी आजादी के 75 साल पूरा कर लेगा, इसे मोदी सरकार बड़े रूप में मनाना चाहती है, जिस पर सभी दलों से बात हो सकती है. साथ ही महात्मा गांधी की 150वीं जयंती का जश्न और सदन में कामकाज के सुचारू रूप से चलने को लेकर बैठक में PM मोदी बात करेंगे.

More videos

See All