राबड़ी पर सुशील मोदी का कमेंट: बच्‍चों की चिता पर राजनीति कर रहे हैं राजद नेता

बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि अत्यधिक गर्मी, लू और चमकी बुखार से बड़ी संख्या में बच्चों-बुजुर्गों की मृत्यु हर संवेदनशील व्यक्ति को विचलित करने वाली है। सरकार ने पीडि़तों की मदद और बचाव के लिए तेजी से कदम भी उठाए। एईएस का इलाज मुफ्त किया गया। रोगी को अस्पताल लाने का खर्च देने का निर्णय हुआ। मृतक के परिवार को 4 लाख रुपये देने की शुरूआत की गई और दर्जन भर लोगों तक यह राशि पहुंचा भी दी गई। उन्‍होंने पूर्व मुख्‍यमंत्री राबड़ी देवी के बयान पर पलटवार किया तथा कहा कि बच्‍चों की चिता पर राजद नेता राजनीति कर रहे हैं।  
मोदी ने मंगलवार को एक ट्वीट में कहा कि एहतियात के तौर पर दिन के 10 बजे से शाम के पांच बजे तक सरकारी- गैर सरकारी निर्माण पर रोक लगी। स्कूल-काॅलेज 24 जून तक बंद कर दिए गए। उन्होंने कहा कि भविष्य की चुनौती को देखते हुए मुजफ्फरपुर में 100 बेड का अस्पताल बनाने का फैसला किया गया।

More videos

See All