बीजेपी क्यों चाह रही है जम्मू-कश्मीर का फिर से ‘बंटवारा’ ?

जम्मू-कश्मीर बीजेपी ने एक बार फिर राज्य के निर्वाचन क्षेत्रों के परिसीमन की अपनी मांग दोहराई है. पार्टी की वर्किंग कमिटी के 6 संकल्पों में राज्य के निर्वाचन क्षेत्रों के नए सिरे परिसीमन का संकल्प भी है. इसके पहले अमित शाह के गृहमंत्री का पद संभालते ही जम्मू कश्मीर के फिर से बंटवारे यानी इसके निर्वाचन क्षेत्रों में बदलाव के लिए परिसीमन आयोग के गठन की चर्चा चल पड़ी थी.
अमित शाह की जम्मू कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक से मुलाकात के बाद इस चर्चा को बल मिला था. हालांकि चर्चा शुरू होते ही नेशनल कांफ्रेंस और पीडीपी जैसे राज्य के प्रमुख सियासी धड़ों ने विरोधी तेवर अपना लिए थे. ऐसा कुछ होने की स्थिति में जनआंदोलन के चेतावनी दी जाने लगी. बीजेपी ने एक बार फिर परिसीमन के मुद्दे को उठाकर ये जता दिया है कि जम्मू कश्मीर के इस पेचीदे मसले को वो इतनी आसानी से नहीं छोड़ने वाली है.

More videos

See All