यौन शोषण मामले में प्रदीप यादव की बढ़ीं मुश्किलें, देवघर कोर्ट से अग्रिम जमानत याचिका खारिज

यौन शोषण मामले में जेवीएम विधायक प्रदीप यादव की मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं. देवघर कोर्ट ने उनकी अग्रिम जमानत याचिका को खारिज कर दिया है. कुछ दिन पहले जेवीएम विधायक ने इस मामले में देवघर साइबर थाने में अपना बयान दर्ज कराया था. अपनी ही पार्टी की महिला नेत्री ने उनपर यौन शोषण का आरोप लगाया है. इस सिलसिले में देवघर महिला थाने में केस दर्ज है.
पूरा मामला लोकसभा चुनाव के दौरान की है. 3 मई को जेवीएम की महिला नेत्री ने प्रदीप यादव पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए देवघर महिला थाना में मामला दर्ज कराया. इसके बाद प्रदीप यादव को पार्टी महासचिव पद से इस्तीफा देना पड़ा. महिला नेत्री का आरोप है कि 20 अप्रैल को देवघर के मोहनपुर में महागठबंधन के सम्मेलन में शामिल होने के बाद प्रदीप यादव ने उन्हें फोनकर होटल बुलाया, जहां उनके साथ गलत काम किया.

More videos

See All