अयोध्या आतंकी हमला: मुख्यमंत्री योगी बोले, जो बरी हुआ उसके खिलाफ फिर से अपील करेंगे

अयोध्या के राम जन्मभूमि परिसर में 2005 में हुए आतंकी हमले को लेकर प्रयागराज की विशेष अदालत द्वारा सुनाए गए फैसले का उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि जो बरी हुआ है उस पर विधिक राय लेते हुए पुन: अपील की जाएगी। इसके साथ ही आगे के फैसले पर सरकार अपनी नजर बनाए रखेगी।

गौरतलब है कि नैनी सेंट्रल जेल में सुनवाई करते हुए विशेष अदालत ने चार दोषियों को उम्रकैद की सजा सुनाई है। इसके अलावा उन पर 40 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है। जबकि एक आरोपी को बरी कर दिया है। चारों दोषियों पर हमले की साजिश रचने का आरोप था। सभी आरोपी पिछले काफी समय से नैनी जेल में ही बंद थे।

मामले की सुनवाई विशेष जज दिनेश चंद्र कर रहे थे। आपको बता दें कि 5 जुलाई 2005 को हुए इस आतंकी हमले में दो लोग मारे गए थे जबकि कुछ सुरक्षाकर्मी घायल हुए थे। हमले के साजिशकर्ता अरशद को सुरक्षाबलों ने मौके पर ही मार गिराया था।

More videos

See All