लोकसभा चुनाव के बाद दलितों और अल्पसंख्यकों पर हमले बढ़े: मायावती

बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) की अध्यक्ष मायावती ने आरोप लगाया है कि लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद उत्तर प्रदेश में दलितों और अल्पसंख्यकों पर हमले बढ़ गए हैं। बीएसपी सुप्रीमो ने कहा है कि सरकार को इस पर ध्यान देना चाहिए। मायावती ने ट्वीट के जरिए किसान को जिंदा जलाने और डॉक्टरों की हड़ताल का मामला उठाया। 

मायावती ने ट्वीट कर कहा, 'यूपी के प्रतापगढ़ में दलित किसान की जलाकर हत्या व डाक्टरों की हड़ताल के दौरान लोहिया अस्पताल में उत्पात वास्तव में हत्या व जुल्म-ज्यादती की उस श्रृंखला की ताजा कड़ी है जो लोकसभा चुनाव के बाद दलितों, पिछड़ों व अल्पसंख्यकों पर हो रहे हैं। अति दुखद व निन्दनीय। सरकार ध्यान दे।' 

More videos

See All