बकाया वाले जिलों के आपूर्ति पदाधिकारी को करें शो-कॉज

जिन जिलों में अधिक संख्या में धान बेचनेवाले किसानों का भुगतान लंबित है, उन जिलों के जिला आपूर्ति पदाधिकारियों से स्पष्टीकरण पूछने का आदेश खाद्य, सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले विभाग के मंत्री सरयू राय ने दिया है. श्री राय ने विभाग की मासिक समीक्षा बैठक की. 
ज्ञात हो कि राज्य में 34 हजार से अधिक किसानों ने धान बेचा था. इनमें से 3434 किसानों का भुगतान अब भी लंबित है. मंत्री ने लंबित राशि का भुगतान करने के लिए 10 जून तक का समय दिया था. इसके बाद भी भुगतान नहीं करने पर स्पष्टीकरण मांगा गया है.
यदि 30 जून तक भुगतान नहीं हुआ, तो दूसरी बार स्पष्टीकरण पूछा जायेगा. फिर संबंधित पदाधिकारी पर कार्रवाई होगी. इधर, पीडीएस लाभुकों के मामले में मंत्री ने निर्देश दिया है कि जन वितरण की दुकानों से लाभुकों को परची मिलना सुनिश्चित हो. यदि जांच में पाया गया कि लाभुकों को परची नहीं मिल रही है, तो संबंधित डीएसओ जवाबदेह होंगे. 

More videos

See All