औरंगाबाद, खगड़िया और कटिहार में सड़कों के रखरखाव पर खर्च होंगे 300 करोड़ रुपये

पथ निर्माण विभाग ने ओपीआरएमसी के तहत सूबे के तीन जिलों में अगले सात वर्षों तक सड़कों के रखरखाव के लिए 300.69 करोड़ रुपये की मंजूरी दी है. 
जिन जिलों के लिए राशि मंजूर की गयी है, उनमें औरंगाबाद, खगड़िया और कटिहार शामिल हैं. पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर  यादव ने बताया कि विभाग द्वारा बनायी गयी सड़कें मजबूत बनी रहे, इसके लिए ओपीआरएमसी के तहत संवेदक चयन की प्रक्रिया जारी है. मंत्री ने बताया कि विभाग की  निविदा समिति की हुई बैठक में  औरंगाबाद जिले की दो योजनाओं के लिए 128.50 करोड़, खगड़िया के लिए 88.67 करोड़ और कटिहार के लिए 83.52 करोड़ रुपये की मंजूरी दी गयी है. 

More videos

See All