दिल्ली के सिख चालक पिटाई केस में आया नया मोड़, पीड़ित को लेकर हुआ अहम खुलासा

दिल्ली के मुखर्जी नगर मामले की जांच में जुटी पुलिस को पता चला है कि ग्रामीण सेवा के ड्राइवर सरबजीत सिंह का आपराधिक इतिहास रहा है, वो पहले भी लोगों के साथ झगड़े और मारपीट करता रहा है। उसके खिलाफ पहले से ही कई मामले दर्ज हैं, इसका खुलासा पुलिस जांच में हो रहा है। गुरुद्वारे के सेवादार मंगल के साथ की थी मारपीट दरअसल, एक मामला 3 अप्रैल, 2109 का है। गुरुद्वारा बंगला साहिब के सेवादार मंगल सिंह ने शिकायत दी थी कि सरबजीत कई दिनों से अपने बेटे के साथ गुरुद्वारे में रह रहा था, जब उससे नाम पता और गुरुद्वारे में रहने की वजह पूछी तो वो झगड़ा करने लगा। इतना ही वहीं, सरबजीत ने मंगल का मरोड़कर हाथ तोड़ दिया था। इस मामले में शिकायत मिलने पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार भी किया था। पुलिस के रिकॉर्ड के मुताबिक, सरबजीत ने तब अपना पता बुराड़ी का लिखाया था। वहीं, बताया जा रहा है कि सरबजीत के खिलाफ तीन और मामले दर्ज हैं, जिनके बारे में पुलिस को पता चला है। इससे पहले पूरे मुखर्जी नगर मामले में पूरे घटनाक्रम का अलग-अलग वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा था, जिसे देखकर लोग अलग-अलग राय भी व्यक्त कर रहे थे। कोई घटना में ग्रामीण सेवा चालक की गलती बता रहा था तो कोई पुलिसकर्मियों की कार्यशैली पर सवाल खड़ा कर रहा था। इस घटना के अब तक तीन वीडियो सामने आ चुके हैं।

More videos

See All