आत्महत्या करने वाले किसान के घर पहुंचे CM कुमारस्वामी, दिया मुआवजा

कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी मंगलवार को आत्महत्या करने वाले किसान के घर पहुंचे. इस किसान ने पानी की कमी के कारण आत्महत्या कर ली थी. आत्महत्या करने से पहले उसने सीएम कुमारस्वामी को एक वीडियो मैसेज भेजा था. सीएम ने किसाने के परिवार से मुलाकात करने के बाद उन्हें 5 लाख रुपये का मुआवजा देने का ऐलान किया.
भीषण गर्मी की वजह से देश के कई हिस्सों में किसानों के लिए मुश्किल स्थिति पैदा हो गई है. महाराष्ट्र और कर्नाटक जैसे राज्य में कई इलाकों में सूखे जैसी स्थिति पैदा हो गई है. कर्नाटक के मुख्यमंत्री कुमारस्वामी मंगलवार को जिस आत्महत्या करने वाले किसान के घर पहुंचे उसने पानी की कमी के कारण ही इतना कठोर कदम उठाया था.
मृतक किसान परिवार से मिलने के बाद कुमारस्वामी ने कहा, 'मैं किसान सुरेश की मृत्यु से बहुत दुखी हूं. उन्होंने अपने इलाके में स्थित झील को पानी से भरने की मांग की थी. मैं किसानों से अपील करता हूं कि वे इस तरह के कदम न उठाएं. अगले सप्ताह से अफसर गांवों में जाएंगे, वहां ठहरेंगे और किसानों से उनकी समस्याएं सुनेंगे ताकि उनकी समस्याओं का समाधान निकाला जा सके.'

More videos

See All