हज टूर ऑपरेटर्स की याचिका पर SC ने मोदी सरकार से मांगा जवाब, सोमवार को सुनवाई

हज टूर ऑपरेटर्स की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने नरेंद्र मोदी सरकार को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार तक केंद्र सरकार से जवाब मांगा है. दरअसल, हज शुरू होने के पहले निजी हज टूर ऑपरेटर्स ने फिर सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाई है.
इस याचिका में निजी हज टूर ऑपरेटर्स ने कहा कि नई हज नीति में उनको भी सरकारी दरों पर यात्रा ऑपरेट करने से उनके कारोबार पर बुरा असर होगा. नई व्यवस्था के तहत भारत से हज यात्रा पर जाने वाले यात्रियों की संख्या में 25000 का इजाफा हुआ है. 

अब पौने दो लाख की बजाय दो लाख यात्री हज यात्रा पर जा सकेंगे. पहली बार महिलाएं बिना किसी पुरुष अभिभावक के अकेले ही हज यात्रा पर जा सकेंगी. टूर ऑपरेटर्स की दलील है कि यात्रियों की संख्या में इजाफा होने से कारोबार का फायदा उनको भी मिलना चाहिए.

More videos

See All