मुख्यमंत्री पहुंचे SKMCH, बच्चों को देखने सीधे ICU में गये, लोगों का फूटा गुस्सा, किया हंगामा

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंगलवार की सुबह करीब साढ़े दस बजे हेलिकॉप्टर से मुजफ्फरपुर पहुंचे. मुजफ्फरपुर पहुंचने पर वह श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (एसकेएमसीएच) पहुंचे. अस्पताल पहुंचने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सीधे आईसीयू में पहुंचे और पीड़ित बच्चों से मिले. मालूम हो कि मुजफ्फरपुर में एक्यूट एन्सेफलाइटिस सिंड्रोम (एईएस) से मरनेवालों बच्चों की संख्या बढ़ कर 107 तक हो गयी है. 
वहीं, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मुजफ्फरपुर पहुंचने पर स्थानीय लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. मुख्यमंत्री से मिलने और अपनी बात कहने को लेकर स्थानीय लोगों ने श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के बाहर हंगामा करने लगे और धरने पर बैठ गये. बिहार के सीएम नीतीश कुमार अस्पताल में मौजूद हैं. एक्यूट इंसेफेलाइटिस सिंड्रोम (एईएस) के कारण मौत का आंकड़ा 108 तक पहुंच गया है. मालूम हो कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मुजफ्फरपुर दौरे को लेकर एसकेएमसीएच में मरीजों और उनके परिजनों को छोड़ कर सभी लोगों का प्रवेश बंद कर दिया गया है. इसमें मीडिया कर्मी भी शामिल हैं. एसकेएमसीएच में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पीड़ित बच्चों के परिजनों से भी बात की. परिजनों से उन्होंने पूछा कि दवा और इलाज हो रहा है या नही.

More videos

See All