पानी ला तो सकते नहीं, उसे बचाने का उपाय करेंगे : मंत्री रामचंद्र सहिस

जल संसाधन एवं पेयजल स्वच्छता विभाग के नवनियुक्त मंत्री रामचंद्र सहिस ने सोमवार को नेपाल हाउस पहुंचकर विभाग का कामकाज संभाल लिया. 
श्री सहिस दिन के दो बजे कार्यालय पहुंचे और पेयजल स्वच्छता विभाग की सचिव आराधना पटनायक व अन्य अधिकारियों से मिले. पत्रकारों से श्री सहिस ने कहा कि जल जीवन के लिए महत्वपूर्ण है. यह लोगों को समझना चाहिए. जनता को साथ लेकर ही काम करेंगे. हम पानी ला नहीं सकते हैं, लेकिन पानी को बचाने की कोशिश करेंगे.

More videos

See All