ई टेंडर घोटाला : रडार पर शिवराज सरकार के 6 IAS, SAS अफसर

मध्यप्रदेश में 300 करोड़ के ई टेंडर घोटाले की आंच पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के सचिवालय तक पहुंच गयी है. जांच की जद में शिवराज सरकार के तीन मंत्रियों के बाद अब 6 IAS और राज्य प्रशासनिक सेवा के अफसर आ गए हैं. EOW को सीएम सचिवालय में पदस्थ अफसरों के साथ निजी स्टॉफ के घोटाले में शामिल होने के सबूत भी मिले हैं.
EOW ने ई टेंडर घोटाले में शामिल सात कंपनियों के संचालकों, अज्ञात नेताओं और अफसरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी.जांच के बाद कंपनियों के कई जिम्मेदारों को गिरफ्तार भी किया गया.एक महीने बाद अब EOW के जांच रडार पर शिवराज सरकार के तीन मंत्रियों के साथ छह आईएएस और राज्य प्रशासनिक सेवा के अफसर आ गए हैं. इनके साथ जांच एजेंसी को पूर्व अफसरों की कॉल डिटेल से पता चला है कि इन अफसरों की पकड़े गए आरोपियों से फोन पर बातचीत हुई है.जिन अफसरों से पूछताछ की जानी है, उनमें सीएम सचिवालय में पदस्थ रहे दो प्रमुख सचिवों के नाम भी हैं.

More videos

See All