किशन कपूर का विधायकी से इस्तीफा, अभी मंत्री पद से नहीं छूटा मोह

 हिमाचल सरकार में खाद्य आपूर्ति मंत्री किशन कपूर और पच्छाद से विधायक सुरेश कश्यप का विधानसभा सदस्यता से इस्तीफा स्पीकर ने स्वीकार कर लिया है. हालांकि, किशन कपूर ने अभी तक मंत्री पद से इस्तीफा नहीं दिया है. बताया जा रहा है कि अगर मुख्यमंत्री चाहें तो वह अगले छह माह तक बिना विधानसभा के सदस्य रहे भी मंत्री पद पर काबिज रह सकते हैं. सोमवार को दिल्ली में लोकसभा का बजट सत्र शुरू हो गया. दो दिन तक सभी नवनिर्वाचित सांसद पद व गोपनीयता की शपथ लेंगे. सोमवार को प्रोटेम स्पीकर ने मोदी, राजनाथ के अलावा हमीरपुर से सांसद व केंद्रीय वित्त एवं कारपोरेट राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने शपथ दिलाई. अन्य तीनों सांसद मंगलवार को शपथ ले सकते हैं. शपथ ग्रहण से पहले ही धर्मशाला और पच्छाद के विधायक ने अपना इस्तीफा विधानसभा अध्यक्ष डा. राजीव बिंदल को सौंप दिया था जिसे स्वीकार कर लिया है. हालांकि, कपूर ने अभी तक मंत्री पद से इस्तीफा नहीं दिया है. मुख्यमंत्री जयराम सोमवार को विदेश दौरे से लौट आए हैं.
वह जल्द कपूर के पद पर बने रहने को लेकर फैसला ले सकते हैं. दोनों विधायकों के इस्तीफे के साथ ही टिकट को लेकर नूराकुश्ती तेज हो गई है. चुनाव आयोग अगले छह महीने के भीतर इन दोनों सीटों पर उप चुनाव की घोषणा कर सकता है. दोनों सीटों पर दावेदारी जताना शुरू हो गई है. मुख्यमंत्री, मंत्रियों और संगठन के नेताओं से पैरवी की जा रही है.

More videos

See All