श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड की अनुमति के बावजूद प्रशासन ने लंगर वाहन लखनपुर में रोके

श्री अमरनाथ यात्रा श्राइन बोर्ड के अनुमति के आदेश के बावजूद जिला प्रशासन और पुलिस राज्य के प्रवेश द्वार लखनपुर से लंगर कमेटियों के राशन ट्रकों को जम्मू में दाखिल नहीं होने दे रहा है। जिससे विवाद पैदा हो गया है। श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड और लंगर कमेटियों के बीच समझौता हुआ था कि कमेटियां अपने लंगर राशन ट्रक जम्मू में 18 जून से पहले प्रवेश कर सकेंगी और 18 के बाद कश्मीर जाने के लिए जवाहर टनल क्रास करने की इजाजत होगी। लेकिन हालात ठीक इसके विपरीत बने हुए हैं।
ऐसा लगता है कि श्राइन बोर्ड और जिला प्रशासन के बीच कोई तालमेल नहीं है। गत रविवार से से नौ लंगर कमेटयों के राशन से भरे ट्रक प्रवेश द्वार लखनपुर में रोके हुए हैं। हद तो यह है कि कमेटियों के सदस्य बोर्ड से हुए समझौते व लंगर से संबंधित सभी दस्तावेज लेकर कभी डीसी कार्यालय तो कभी पुलिस अधिकारियों के कार्यालय के चक्कर लगा रहे हैं।

More videos

See All