Molitics Logo

भर्ती बच्चों का हाल जानने पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, चमकी बुखार पीड़ितों के लिए बनेगा दस बेडों का आइसीयू

दस बेडों का आइसीयू वार्ड बनाइए , जहां चमकी बुखार से पीड़ित बच्चों का बेहतर उपचार हो सके. बीमारी से बचाव के लिए सरकार जागरूकता कार्यक्रम चला रही है. आप सब भी इसमें सहयोग कीजिए. 
यह निर्देश स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने शनिवार को नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के शिशु रोग विभाग में अस्पताल अधीक्षक व विभागाध्यक्ष को दिया. मंत्री शिशु रोग विभाग की इमरजेंसी में चमकी बुखार से पीड़ित चार मरीजों के परिजनों से हो रहे उपचार व मिल रही सुविधाओं की जानकारी ले रहे थे. मंत्री ने कहा कि दस बेडों की पंद्रह से बीस दिनों के लिए व्यवस्था कराइए. यह काम रविवार से होना चाहिए. मंत्री ने कहा कि हर बच्चे की जिंदगी अनमोल है.