मंत्री संग आढ़तियों की बैठक बेनतीजा

सूरजमुखी की खरीद को लेकर शनिवार को राज्यमंत्री कृष्ण बेदी ने विश्रामगृह में आढ़तियों, किसानों, हैफेड व वेयरहाउस अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में आढ़तियाें ने फसल खरीद को लेकर अपनी शर्तें रखीं। जिस कारण इस बैठक में कोई नतीजा नहीं निकल सका क्योंकि आढ़ती अपनी शर्तों पर अड़े रहे और कहा कि वह मंडी में सभी आढ़तियों के साथ बैठक करने के बाद ही इस पर कोई निर्णय लेंगे। महर्षि मारकंडेश्वर नयी अनाज मंडी आढ़ती एसोसिएशन के प्रधान धनपत राय अग्रवाल ने आढ़तियों के साथ बैठक करने का समय राज्यमंत्री से लिया और कहा कि वह जल्द इस बारे में निर्णय लेकर बताएंगे।
बैठक में राज्यमंत्री ने बताया कि सरकार 40 प्रतिशत सूरजमुखी की खरीद कर चुकी है और अभी 60 प्रतिशत बाकी है। सरकार ने फैसला लिया है कि बाकी बची आधी फसल आढ़तियों के माध्यम से खरीदी जाएगी और आढ़तियों को एक प्रतिशत कमीशन दी जाएगी और पेमेंट किसानों के खातों में आएगी। इस अवसर पर मार्किट कमेटी के चेयरमैन बसंत राणा, भाजपा प्रदेश किसान प्रकोष्ठ के कर्ण राज सिंह तूर, मुलख राज गुंबर आदि मौजूद रहे।

More videos

See All