अक्टूबर के पहले सप्ताह में धर्मशाला और पच्‍छाद में उपचुनाव संभव

हिमाचल में विधानसभा उपचुनाव अक्टूबर के पहले सप्ताह में हो सकता है। प्रदेश के दो विधानसभा क्षेत्रों कांगड़ा जिला के धर्मशाला और सिरमौर जिला के पच्छाद में विधानसभा उपचुनाव हरियाणा व महाराष्ट्र में होने वाले विधानसभा चुनाव के साथ करवाए जाने की योजना तैयार की जा रही है। उपचुनाव की प्रक्रिया सितंबर में शुरू होने के साथ ही आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू हो सकती है। धर्मशाला विधानसभा क्षेत्र से विधायक एवं पूर्व खाद्य आपूर्ति मंत्री किशन कपूर के सांसद चुने जाने और सिरमौर के पच्छाद से भाजपा विधायक सुरेश कश्यप के सांसद चुने जाने से ये दो विधानसभा सीटें खाली हो गई हैं।
नियमों के अनुसार कोई भी सीट चाहे वो विधानसभा, लोकसभा या अन्य सीट हो, उसे छह माह से अधिक समय तक खाली नहीं रखा जा सकता है। छह माह के भीतर चुनाव करवाना आवश्यक है। हरियाणा व महाराष्ट्र में सरकारों का कार्यकाल दो नवंबर और नौ नवंबर को पूरा हो रहा है। ऐसे में नवंबर से पूर्व चुनाव प्रक्रिया पूरा करना आवश्यक है। हिमाचल सरकार धर्मशाला में इन्वेस्टर मीट करवाने जा रही है और वहां आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू होनी है। इसलिए सरकार भी निर्वाचन आयोग के अधिकारियों से राय ले चुकी है कि कहीं इन्वेस्टर मीट के सारे इंतजाम आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू होने के कारण धरे के धरे न रह जाएं। इसलिए अब इन्वेस्टर मीट नवंबर में होगी।

More videos

See All