इनेलो के 4 विधायकों को जवाब देने को स्पीकर ने तीसरी बार दिए 15 दिन

इनेलो के 4 विधायकों पर पार्टी के खिलाफ गतिविधि करने के लगे आरोपों का जवाब देने के लिए उन्हें अब तीसरी बार स्पीकर की ओर से वक्त दिया गया है। अब इन विधायकों को 15 दिन का वक्त मिला है। इन विधायकों की ओर से विधानासभा स्पीकर कंवर पाल गुर्जर की ओर से नोटिस दिए जाने के बाद पहले एक महीने का वक्त मांगा था। एक महीना पूरा होने से पहले विधानसभा से विधायकों की पार्टी वाइज समेत कुछ अन्य जानकारी मांगते हुए यह मिलने पर जवाब देने के लिए एक महीने का और वक्त मांगा था, लेकिन अब स्पीकर ने आदेश जारी कर दिए हैं कि इन विधायकों को जल्द ही जो जानकारी मांगी है, वह दी जाए। साथ ही उन्हें 15 दिन में जवाब देना होगा।
सूत्रों का कहना है कि एक-दो दिन में चारों विधायकों को उनके द्वारा मांगी गई सूचना दे दी जाएगी। हरियाणा विधानसभा का मानसून सत्र 27 अगस्त से पहले हर हाल में होना है। संभावना है कि इन चार विधायक नैना चौटाला, राजदीप फौगाट, अनूप धानक और पिरथी नंबरदार से इससे पहले जवाब जरूर ले लिया जाएगा।

More videos

See All