Molitics Logo

CM पिनराई विजयन के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में अब तक 119 लोगों पर केस दर्ज, विपक्ष ने सीएम योगी से की तुलना

सीएम पिनराई विजयन के खिलाफ सोशल मीडिया पर अपमानजनक टिप्पणी(गाली) करने के मामले में पुलिस ने बीते तीन सालों में 119 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. राज्य सरकार के आंकड़ों से यह जानकारी मिली है. इस वजह से राज्य विधानसभा में हंगामा हो गया है और विपक्ष के नेताओं ने विजयन की तुलना यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से कर दी है. 
यह आंकड़े केरल के सीएम ने सामने लाए थे जिसका खुलासा उन्होंने यूडीएफ नेता एमके मुनीर के जवाब में किया था. मंगलवार को एक बार फिर यह मामला विधानसभा में चर्चा का विषय बना. राज्य में विपक्ष के नेता रमेश चेनिथाला ने कहा, 'पिनराई विजयन यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ  के कदमों पर चल रहे हैं. अगर कोई विजयन के खिलाफ अपना मुंह खोलता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई होती है. लेकिन जब मेरे खिलाफ घृणा और तिरस्कार के मामले सामने आए तो पुलिस को सीधे शिकायत दिए जाने के बावजूद कुछ नहीं किया जाता है.'