CM नीतीश का कड़ा रूख-शराब बिकी तो अब थानेदार की खैर नहीं, मिलेगी सजा

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शराबबंदी को लेकर मद्य निषेध, उत्पाद व निबंधन विभाग की समीक्षा करते हुए कड़ी चेतावनी दी है और कहा हैे कि राज्य के 1064 थानों के थानेदार सरकार को लिखित गारंटी देंगे कि उनके इलाके में शराब नहीं बिकती है। गारंटी के बाद भी जिस थाना क्षेत्र में शराब पकड़ी जाएगी, तो वहां के थानेदार को 10 साल तक किसी भी थाने में पोस्टिंग नहीं दी जाएगी।
बुधवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मद्य निषेध, उत्पाद व निबंधन विभाग की समीक्षा करते हुए हर थानेदार से यह गारंटी लेने का आदेश दिया। कहा-सभी सरकारी अधिकारी-कर्मचारी शराब से दूर रहने की फिर से शपथ लेंगे। गारंटी के बाद भी जिस थाना क्षेत्र में शराब पकड़ी जाएगी, तो वहां के थानेदार को 10 साल तक किसी भी थाने में पोस्टिंग नहीं दी जाएगी।

More videos

See All