15 लाख से अधिक किसानों के खातों में आगामी दो दिवस में जमा होगी राशि

रजिस्ट्रार, सहकारिता एवं पीएम किसान योजना के स्टेट नोडल अधिकारी डॉ नीरज के. पवन ने बुधवार को बताया कि प्रदेश के पात्र 15 लाख 20 हजार 233 किसानों के आवेदनों की जांच पूर्ण कर ली गई है और उन्हें केन्द्रीय पोर्टल पर अपलोड कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि आगामी दो दिवस में किसानों के बैंक खातों में पीएम किसान योजना की राशि जमा हो जायेगी।

डॉ पवन ने बताया कि 6 जून से एसएमएफ पोर्टल सभी पात्र किसानों के लिये आवेदन करने हेतु खोला जा चुका है। किसान संबंधित नजदीकी ई-मित्र केन्द्र पर जाकर पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लिये आवेदन कर सकता है। उन्होंने बताया कि राज्य से इस योजना के लिये अबतक 38 लाख 10 हजार 80 किसानों ने आवेदन किया है।

More videos

See All