“ऑफिस का काम ऑफिस से करें और समय पर आएं,” पीएम मोदी ने मंत्रियों को दी नसीहत

केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में प्रधानमंत्री मोदी ने अपने काम करने के तरीकों को स्पष्ठ करते हुए तमाम मंत्रियों को समय पर ऑफिस आने की नसीहत दी है. सूत्रों के मुताबिक पीएम मोदी ने कैबिनेट बैठक में अपने मंत्रियों को समय पर ऑफिस आने की सलाह दी.
साथ ही पीएम मोदी ने मंत्रियों से कहा कि वह ऑफिस का काम ऑफिस से ही करें तो बेहतर होगा. ऑफिस का काम घर से करने के लिए पीएम मोदी ने साफ इनकार किया है. सूत्रों की मानें तो पीएम मोदी मंत्रियों को हिदायत दी है कि वह सांसदों को मिलने का समय दें और नियमित तौर पर उनसे मुलाकात भी करते रहें.
ये भी पढ़ें  कर्नाटक: 13,000 से ज्यादा किसानों के खातों से गायब हुई कर्ज माफी की रकम
कैबिनेट बैठक में पीएम मोदी ने कार्यकर्ताओं से मंत्रियों के व्यवहार पर भी नसीहत दी है. उन्होंने कहा कि पार्टी कार्यकर्ता अगर मंत्रियों से मुलाकात का समय मांगते हैं तो उन्हें समय दिया जाना चाहिए. पीएम मोदी ने केंद्रीय मंत्रियों को अपने-अपने राज्यमंत्रियों को विभाग का काम देने और उनसे समन्वय बनाने के भी बात कही.