राज्यसभा में सदन के नेता होंगे केन्द्रीय मंत्री थावरचंद गहलोत

केन्द्रीय मंत्री थावरचंद गहलोत को मंगलवार को राज्यसभा में सदन का नेता नियुक्त किया गया. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पिछली सरकार में बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली इस पद पर थे. फिलहाल जेटली बीमार चल रहे हैं और स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं.
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री गहलोत अनुभवी सांसद और बीजेपी के वरिष्ठ दलित नेता हैं. राज्यसभा में सदन के नेता की नियुक्ति केन्द्र में सत्तारूढ़ पार्टी करती है.मध्य प्रदेश से आने वाले गहलोत के पास चार दशक लंबा संसदीय अनुभव है. वह मध्य प्रदेश विधानसभा के सदस्य के साथ-साथ लोकसभा और राज्यसभा दोनों के सदस्य रहे हैं.

More videos

See All