मुख्यमंत्री ने खेल स्टेडियमों की विस्तृत मैपिंग करने के निर्देश दिए

 हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने राज्य में खेल एवं युवा मामले विभाग द्वारा चार एकड़ से अधिक जमीन पर स्थापित किए गए सभी खेल स्टेडियमों की विस्तृत मैपिंग करने के निर्देश दिये ताकि ऐसे स्टेडियम की अतिरिक्त आवश्यकताओं का पता लगा कर जमीनी स्तर पर सुदृढ़ खेल अवसंरचना विकसित की जा सके। मुख्यमंत्री ने कहा कि ये खेल स्टेडियम कोच और प्रशिक्षकों के अलावा आधुनिक खेल उपकरणों और स्टाफ रूम की सुविधा से युक्त होंगे। 
मनोहर लाल आज यहां उच्चतर शिक्षा, तकनीकी शिक्षा, श्रम, विकास एवं पंचायत, सिंचाई, कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड (केडीबी), शहरी स्थानीय निकाय और खेल एवं युवा मामले सहित 10 विभागों की मुख्यमंत्री घोषणा की प्रगति की समीक्षा करने के लिए आयोजित एक बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मजबूत स्पोर्टस इन्फ्रास्ट्रक्चर खिलाडिय़ों को और अधिक सक्षम बनाएगा ताकि वे राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में मैडल जीतकर देश व प्रदेश का नाम रोशन कर सकें। 

More videos

See All