लगातार एक्शन में पीएम मोदी, अधिकारियों से सभी मंत्रालयों के लिए पंचवर्षीय योजना बनाने को कहा

प्रचंड बहुमत के साथ एक बार फिर सत्ता में लौटे   प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार एक्शन में हैं. पीएम मोदी ने सोमवार को देश के सभी शीर्ष नौकरशाहों से कहा कि यथास्थिति में बदलाव की इच्छा को दर्शाने वाले लोकसभा चुनाव के जनादेश को ध्यान में रखते हुए वे सभी मंत्रालयों के लिए स्पष्ट लक्ष्यों वाली पंचवर्षीय योजनाएं तैयार करें.
Read News पत्रकारों की गिरफ्तारी पर राहुल गांधी बोले- मूर्खतापूर्ण ढंग से व्यवहार कर रहे हैं CM योगी
अधिकारियों ने बताया कि सभी मंत्रालयों के सचिवों के साथ बैठक में प्रधानमंत्री ने कहा कि सभी मंत्रालय ऐसे ‘‘प्रभावी फैसलों’’ का प्रस्ताव रखें जिनके लिए 100 दिन के भीतर मंजूरी ली जा सके. पीएम मोदी ने कहा कि लोग बेहतर जीवन चाहते हैं और सरकार को उनके जीवन स्तर में सुधार के प्रयास करने चाहिए. उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे भारत को पांच ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने की दिशा में काम करें.
सरकार की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, ‘‘मोदी ने कहा कि लोगों की इस महती आशा को चुनौती की तरह नहीं बल्कि अवसर की तरह देखें. उन्होंने कहा कि जनादेश दिखाता है कि लोग यथास्थिति में बदलाव चाहते हैं और उसकी इच्छा रखते हैं, वे अपने लिए बेहतर जीवन चाहते हैं.’’

More videos

See All