रेप की घटनाओं से आहत नवीन जयहिंद ने उठाया ये बड़ा कदम, जानिये
एक तरफ जहां भीषण गर्मी के मौसम में लोग एसी व कूलरों के आगे बैठकर अपना समय व्यतीत कर रहे हैं वहीं देशभर में छोटी बच्चियों के साथ आए दिन होने वाली दुष्कर्म की घटनाओं से आहत होकर आम आदमी पार्टी हरियाणा के प्रदेशाध्यक्ष पंडित नवीन जयहिंद अपने चारों तरफ आग जलाकर दो दिन के लिए आत्मचिंतन पर बैठ गए हैं। इस दौरान वह मौन रहकर भगवान से दुष्कर्मियों को सदबुद्धि दिए जाने की प्रार्थना भी करेंगे।
रोहतक में अपने चारों तरफ आग से जलते उपलों के ढेरों के बीच बैठने से पहले पंडित नवीन जयहिंद ने कहा कि छोटी-छोटी बच्चियों के साथ हो रही दुष्कर्म व उत्पीडऩ की घटनाओं से आहत होकर उन्होंने आत्मचिंतन और दुष्कर्मियों को सदबुद्धि देने के लिए यह कदम उठाया है। अगले दो दिन तक नवीन जयहिंद मौन रहकर किसी से बात भी नहीं करेंगे। इस दौरान वह आग के धूनों के बीच में बैठकर भगवान शिव और हनुमान जी की प्रतिमा के आगे तप करेंगे। उल्लेखनीय है कि आज रोहतक में तापमान 45 डिग्री था। जिसके बावजूद जयहिंद ने उपलों के ढेर जलाकर खुले आसमान तले उनके बीच में बैठने का फैसला किया।