ममता बनर्जी ने नीतीश कुमार को कहा शुक्रिया! जानें वजह

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड ने यह फैसला किया है कि वह राज्य के बाहर एनडीए का हिस्सा नहीं रहेगी। यह फैसला जदयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में किया गया। जदयू के इस फैसले की ममता बनर्जी ने तारीफ की है। ममता बनर्जी ने कहा, मुझे नीतीश कुमार के उस बयान की जानकारी हुई है, जिसमें उन्होंने कहा कि वे बिहार के बाहर एनडीए का हिस्सा नहीं होंगे। मैं उन्हें इस बात के लिए बधाई और धन्यवाद देती हूं।
Read News  बंगाल का बवालः शाह से मिले राज्यपाल त्रिपाठी, ममता बेचैन
दरअसल, लोकसभा चुनाव के दौरान बिहार में एनडीए में तीन पार्टियां शामिल हुई- भाजपा, जदयू और लोजपा। लोकसभा चुनाव में जदयू ने 17 में से16 सीटें मिली, लेकिन केंद्रीय मंत्रिमंडल में उचित हिस्सेदारी न मिलने से नाराज नीतीश कुमार ने सांकेतिक हिस्सेदारी लेने से मना कर दिया। अब नीतीश कुमार की पार्टी ने आने वाले दिनों में हरियाणा, जम्मू-कश्मीर, दिल्ली और झारखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव में अकेले लड़ने का फैसला लिया है। हालांकि, यह कोई अप्रत्याशित फैसला नहीं है। लोकसभा चुनाव के दौरान ही अरुणाचल प्रदेश में हुए विधानसभा चुनाव में जदयू एनडीए से इतर अकेले चुनाव लड़ी और 7 सीटों पर जीत भी दर्ज की।

More videos

See All