मध्य प्रदेश में हार की समीक्षा के बीच सिंधिया को प्रदेश अध्यक्ष बनाने की मुहिम

गुना-शिवपुरी से लोकसभा चुनाव हार चुके कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया को मध्य प्रदेश कांग्रेस की कमान संभालनी चाहिए. इस तरह की मांग अब कांग्रेस के एक खेमे से उठ रही है. सिंधिया समर्थक अपने नेता की प्रदेश वापसी चाहते हैं, लेकिन राजनीतिक हालात बता रहे हैं कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश के प्रभारी महासचिव सिंधिया को राज्यसभा में ले जाने का रास्ता तय हो रहा है. मुख्यमंत्री कमलनाथ यहां अपने खास समर्थक आदिवासी नेता बाला बच्चन को प्रदेश की कमान सौंप सकते हैं.
लोकसभा चुनाव में हुई बुरी हार के बाद कांग्रेस में समीक्षा और मंथन का दौर जारी है. मुख्यमंत्री  के साथ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष का पद संभाल रहे कमलनाथ अब पद छोड़ेंगे. चुनाव का दौर खत्म हो चुका है और अब संगठन को किसी मोर्चे पर नहीं लड़ना है. अब आलाकमान संगठन में कसावट और बदलाव के मूड में है. इन हालात को मद्देनजर रखते हुए कांग्रेस में अब ऐसे नेता को अध्यक्ष पद की कमान दी जा सकती है, जो सरकार के साथ ठीक से तालमेल रखे और संगठन को खड़ा करे.
 

More videos

See All