
विधायकों के पाला बदलने का प्लॉट हो रहा है तैयार
विधानसभा चुनाव से पहले विधायकों के पाला बदलने का प्लॉट तैयार हो रहा है़ चुनाव से पूर्व विधायक अपना ठिकाना बदल सकते हैं. दलों में सेंधमारी की रणनीति बन रही है. विपक्षी दलों के कई विधायक भाजपा के संपर्क में हैं. झाविमो के एक विधायक भाजपा में जाने की तैयारी में हैं.
झाविमो विधायक की अपनी पार्टी से दूरी बढ़ी है. भवनाथपुर के विधायक भानु प्रताप शाही से उनकी नजदीकी है़ श्री शाही ने उनकी मुलाकात भाजपा के आला नेताओं से करायी है़ इधर, पलामू से कांग्रेस के एक विधायक के भाजपा में जाने की चर्चा राजनीतिक गलियारे में तेज है़ उन्होंने उपचुनाव में जीत दर्ज कर राजनीतिक विरासत बचायी थी़ विधायक को अपने पाला में करने के लिए भाजपा ने गोटी चल दी है़
झाविमो विधायक की अपनी पार्टी से दूरी बढ़ी है. भवनाथपुर के विधायक भानु प्रताप शाही से उनकी नजदीकी है़ श्री शाही ने उनकी मुलाकात भाजपा के आला नेताओं से करायी है़ इधर, पलामू से कांग्रेस के एक विधायक के भाजपा में जाने की चर्चा राजनीतिक गलियारे में तेज है़ उन्होंने उपचुनाव में जीत दर्ज कर राजनीतिक विरासत बचायी थी़ विधायक को अपने पाला में करने के लिए भाजपा ने गोटी चल दी है़
