उप मुख्यमंत्री 9 व 10 जून को सिरोही, जालोर एवं पाली जिले का राजकीय दौरा करेंगे

प्रदेश के उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट 9 व 10 जून को सिरोही, जालोर एवं पाली जिले के राजकीय दौरे पर रहेगें । 

उप मुख्यमंत्री कार्यालय से जारी कार्यक्रम के अनुसार पायलट 9 जून को दोपहर डेढ़ बजे उदयपुर पहुंचेगें । उदयपुर से वे सड़क मार्ग द्वारा दोपहर 3 बजे सीधे जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय सिरोही पहुॅंचेंगे तथा ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग, सार्वजनिक निर्माण, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी एवं सांख्यिकी विभाग के जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ विभागों के कार्यों की समीक्षा बैठक लेंगे । 

9 जून, रविवार को अपरान्ह 4.30 बजे सिरोही से रेवदर होते हुए पायलट सायं 6.30 बजे पंचायत समिति रानीवाड़ा, जिला जालोर में समीक्षा बैठक को संबोधित करेंगे । तत्पश्चात् पायलट सायं साढ़े सात बजे डाक बंगला, सांचोर में आयोजित समीक्षा बैठक को संबोधित करेगें । पायलट 9 जून को रात्रि विश्राम सांचोर के ग्राम कसेला में करेंगे ।

पायलट 10 जून को प्रातः 8 बजे सांचोर से रानीवाड़ा होते हुए भीनमाल पहुॅंच कर मनरेगा कार्यों का निरीक्षण करेंगे। इसके बाद वे जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय, जालोर में विभागों के कार्यों की प्रगति समीक्षा बैठक लेगें । पायलट जालोर से दोपहर डेढ़ बजे रवाना होकर तख्तगढ़, साण्डेराव होते हुए जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय, पाली पहुॅंच कर विभागीय कार्यों की समीक्षा करेंगे । श्री पायलट पाली से सांय 4 बजे रवाना होकर सोजत, ब्यावर, किशनगढ़ होते हुए रात्रि 8 बजे जयपुर पहुॅंचेंगे।

उप मुख्यमंत्री पायलट के 3 जिलों के 2 दिवसीय दौरे के दौरान उनके विशिष्ठ सहायक आकाश तोमर सहित ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज, सार्वजनिक निर्माण विभाग एवं उनसे संबंधित सभी विभागों के जयपुर स्थित मुख्यालय के अधिकारी उपस्थित रहेगें ।

More videos

See All