सपा नेताओं को एकजुट कर रहे मुलायम सिंह, पार्टी को मजबूत करने की बनाएंगे रणनीति

समाजवादी पार्टी के लोकसभा चुनाव में खराब प्रदर्शन के बाद, पार्टी को मजबूत करने के लिए पूर्व सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव रणनीति तैयार कर रहे हैं. वह पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से लोकसभा चुनाव में मिली हार का फीडबैक ले रहे हैं. पूर्व CM मुलायम सिंह यादव कुछ दिनों से पार्टी दफ्तर में जा रहे हैं. वह पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं से मिलते हैं और उनसे बातचीत करते हैं. सूत्रों के मुताबिक मुलायम सिंह ने पार्टी से नाराज और दूरी बनाए नेताओं से मुलाकात की है.
सूत्रों के मुताबिक मुलायम सिंह और अखिलेश यादव पार्टी नेताओं के साथ लखनऊ में बैठक कर चुके हैं. मुलायम सिंह सबसे पहले परिवार को एकजुट करने की कोशिश कर रहे हैं. सपा के एक अन्य नेता का कहना है कि , ‘अखिलेश यादव भी पार्टी को नए सिरे से खड़ा करने में जुटे हुए हैं. सपा की तरफ से रविवार को ईद मिलन समारोह का आयोजन किया गया है. माना जा रहा है कि इस दौरान सभी पार्टी नेता जुटेंगे और आगे की रणनीति तय होगी.’ पार्टी सूत्र ने कहा कि यह संभव है कि जनता से सीधे जुड़ने के लिए जल्द ही अखिलेश यादव देश भर में यात्राएं करें.

More videos

See All