ईंट-भट्ठाें पर जिग-जैग प्रोद्यौगिकी के इस्तेमाल पर मुख्यमंत्री ने जताई खुशी

 हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने ईंट-भट्ठाें पर इस्तेमाल जिग-जैग प्रोद्यौगिकी के इस्तेमाल से आए नतीजों पर प्रसन्नता जाहिर की है। पर्यावरण संरक्षण के लिए ईंट-भट्ठाें पर जिग-जैग प्रोद्यौगिकी का इस्तेमाल किया गया था। जिग-जैग से ईंट-भट्ठाें से फैलने वाला प्रदूषण तो नियंत्रित हुआ साथ ही उत्तम गुणवत्ता की ईंटों के उत्पादन में भी बढ़ोतरी हुई है। झज्जर में ईंट-भट्ठा एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ बैठक के उपरांत मुख्यमंत्री ने यह जानकारी दी। 

मनोहर लाल ने बताया कि बैठक के दौरान ईंट-भट्ठा संचालकों ने बताया कि जिग-जैग प्रोद्यौगिकी के इस्तेमाल से पहले उत्तम गुणवत्ता वाली ईंटों का उत्पादन 70 फीसदी होता था जोकि अब बढक़र 82 प्रतिशत पर पहुंच गया है। हरियाणा में जिलावार सबसे बड़ी इंडस्ट्री के प्रतिनिधियों के साथ बैठक करने के सिलसिले के तहत आज झज्जर जिला के ईंट-भट्ठा एसोसिएशन के प्रतिनिधियों से मुख्यमंत्री ने मुलाकात की 

More videos

See All