1 जुलाई से महंगी हो जाएगी हवाई यात्रा, सरकार ने बढ़ाई एविएशन सेक्युरिटी फी

आने वाले दिनों में हवाई यात्रा थोड़ी महंगी हो जाएगी क्योंकि एक आधिकारिक दस्तावेज के अनुसार, नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने प्रत्येक भारतीय यात्री के लिए एविएशन सेक्युरिटी फी (एएसएफ) को 130 रुपए से बढ़ाकर 150 रुपए करने का फैसला किया है.
अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए एएसएफ को अगले महीने से 3.25 अमेरिकी डॉलर से बढ़ाकर 4.85 डॉलर कर दिया जाएगा. 7 जून को नागरिक उड्डयन मंत्रालय द्वारा पारित आदेश के मुताबिक, “घरेलू यात्रियों के लिए एएसएफ को 150 रुपए प्रति यात्री की दर से लगाया जाएगा.”
आदेश में कहा गया है कि ‘अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए एएसएफ को 4.85 अमरीकी डालर या प्रति भारतीय यात्री के बराबर भारतीय रुपए की दर से लगाया जाएगा.’ मंत्रालय के मुताबिक एएसएफ की जगह अब पीएसएफ (पेसेंजर सर्विस फी) लिया जाएगा.
आदेश में कहा गया, “एएसएफ की दरें 1 जून 2019 को 00.01 बजे से लागू होंगी और पीएसएफ (एससी) को प्रतिस्थापित करेगी. जो भारतीय रुपए में जारी टिकटों के लिए प्रति यात्री 130 रुपए की दर से अब तक वसूला जा रहा था. विदेशी मुद्रा में जारी किए गए टिकटों के लिए 3.25 प्रति यात्री लिया जा रहा था.”

More videos

See All