लोकसभा चुनाव में हुए समझौते को आधार बना अकाली ने BJP से 30 विधानसभा सीटें मांगी

शिरोमणि अकाली दल (बादल) ने हरियाणा की 30 विधानसभा सीटों पर अपनी दावेदारी जता दी है। अकाली दल की हरियाणा ईकाई ने पार्टी हाईकमान से आग्रह किया है कि लोकसभा चुनाव में हुए समझौते के आधार पर भाजपा से विधानसभा चुनाव में कम से कम 30 सीटें मांगी जाए। इन सीटों की पहचान के लिए राज्य में सर्वेयर नियुक्त करने का आग्रह भी किया गया है।
लोकसभा चुनाव में भाजपा और शिरोमणि अकाली दल के बीच समझौता हुआ था। इस समझौते में निर्णय लिया गया था कि लोकसभा चुनाव में अकाली दल की ओर से भाजपा को बिना शर्त समर्थन दिया जाएगा, लेकिन विधानसभा चुनाव दोनों दल मिलकर लड़ेंगे। तभी सीटों का बंटवारा भी हो जाएगा। भाजपा प्रदेश की सभी 10 लोकसभा सीटें जीत गई, जबकि 90 विधानसभा सीटों में से 79 पर भाजपा को बढ़त मिली है।

More videos

See All