सीएम मनोहर लाल पर आपत्तिजनक बयान देकर घिरे ओमप्रकाश चौटाला, डीजीपी तक पहुंची बात

प्रदेश के पुलिस महानिदेशक को पत्र लिखकर पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की गई है। भाजपा के विधि एवं विधायी विभाग के संयोजक एडवोकेट प्रवीण जोड़ा पत्र में कहा है कि पूर्व मुख्यमंत्री पैरोल पर बाहर आकर समाज का परस्पर भाईचारा खराब करने एवं झगड़ा कराने का प्रयास कर रहे हैं।
ओमप्रकाश चौटाला के खिलाफ समाज में परस्पर झगड़ा कराने की कोशिश करने के जुर्म में भारतीय दंड संहिता की धारा 153 ए, 504, 505(2) तथा अन्य धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया जाए और उनके पैरोल को रद्द किए जाने की सिफारिश कर दोबारा जेल भेजा जाए।

जोड़ा ने मांग की है कि इंडियन नेशनल लोकदल के प्रमुख जो कि नौकरियों में भ्रष्टाचार के जुर्म में जेल की सजा काट रहे है और आजकल पैरोल पर आए हुए हैं। उन्होंने पिछले दिनों सिरसा में मुख्यमंत्री मनोहर लाल के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। उन्होंने ऐसा बयान न केवल सिरसा में दिया बल्कि पहले फतेहाबाद फिर सोनीपत और कैथल में भी दोहराया है।

More videos

See All