नीतीश कुमार हैं राजनीति के 'GERO', बिना इनके बिहार में कोई नहीं बनता 'हीरो'

केंद्र में दोबारा से बीजेपी की प्रचंड बहुमत वाली सरकार बनने के बाद से लगभग पूरे देश में राजनीतिक सरगर्मी शांत है, लेकिन बिहार में सुगबुगाहट दिख रही है. दिलचस्प बात यह है कि बिहार में बीजेपी के साथ मिलकर 40 में से 39 लोकसभा सीटें जीतने वाली जनता दल युनाइटेड के नेताओं की ओर से हो रही बयानबाजी से यहां की राजनीति में हलचल बनी हुई है. लोकसभा चुनाव का रिजल्ट आने के बाद से बिहार के मुख्ख्यमंत्री और जदयू अध्यक्ष नीतीश कुमार की ओर से लिए जा रहे फैसलों की वजह से यहां की राजनीति की हवा गर्म हो गई है.
नीतीश कुमार ने शपथ ग्रहण समारोह से ठीक पहले ऐलान किया कि जदयू पीएम नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली केंद्र सरकार में हिस्सेदार नहीं होगी. इसके बाद नीतीश कुमार ने बिहार  में मंत्रिमंडल विस्तार किया तो उन्होंने आठ नए मंत्रियों में से एक भी पद बीजेपी विधायक को नहीं दिए.

More videos

See All