अमित शाह की सुरक्षा बढ़ी, मिल सकते हैं एनएसजी कमांडो

भारत के गृहमंत्री अमित शाह के पास फिलहाल ज़ेड प्लस सुरक्षा है लेकिन आने वाले समय में उनकी सुरक्षा बढ़ाई जा सकती है. उनकी सुरक्षा को बढ़ाते हुए दिल्ली पुलिस ने उनके आवास पर अतिरिक्त पुलिसकर्मी तैनात किए हैं.
अमित शाह ने 30 मई को ही देश के गृहमंत्री का पद संभाला है जिसके क़रीब एक सप्ताह बाद उनकी सुरक्षा को लेकर ये बदलाव किए गए हैं. सुरक्षा तैनाती में लेकर हुए इस बदलाव की पुष्टि करते हुए दिल्ली के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने न्यूज़ एजेंसी पीटीआई से बताया कि शाह की सुरक्षा का एक बार पूरा मुआयना किया गया जिसके बाद इसे बढ़ाने का फ़ैसला लिया गया.
ये फ़ैसला उस समय लिया गया है जब शाह अपने नए आवास में जा रहे हैं. जिस घर में कभी बीजेपी के वरिष्ठ नेता अटल बिहारी वाजपेयी रहा करते थे वो अब शाह का नया आवासीय पता होगा. संभावना इस बात की भी जताई जा रही है कि आने वाले वक़्त में उनकी सुरक्षा एनएसजी के ब्लैक कैट कमांडोज़ के हाथों में सौंप दी जाएगी.

More videos

See All