केजरीवाल-सिसोदिया के खिलाफ विजेंद्र दर्ज कराएंगे बयान

अदालत ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के खिलाफ बीजेपी नेता विजेंद्र गुप्ता की ओर से दायर आपराधिक मानहानि की शिकायत पर गुरुवार को संज्ञान ले लिया। दिल्ली बीजेपी के नेता गुप्ता ने शिकायत में इन दोनों आप नेताओं पर उनकी छवि को कथित तौर पर खराब करने का आरोप लगाया है। गुप्ता पर आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल की हत्या की कोशिश करने का आरोप लगाया गया था।
अडिशनल चीफ मेट्रोपोलिटन मैजिस्ट्रेट समर विशाल ने इस मामले में सुनवाई के लिए 24 जून की तारीख तय की है। उस दिन गुप्ता का बयान दर्ज किया जाएगा। गुप्ता ने अपनी शिकायत में दावा किया है कि आम आदमी पार्टी के दो नेताओं के बयान पर ट्वीट और समाचार रिपोर्टों के व्यापक प्रसार से उनकी प्रतिष्ठा को ठेस पहुंची। आप नेताओं ने कोई खेद भी नहीं जताया है। उन्होंने केजरीवाल और सिसोदिया से मुआवजे के रूप में एक करोड़ रुपये के अलावा मुकदमेबाजी का खर्च मांगा है। उन्होंने आरोप लगाया है कि आरोपियों के बयान से उनकी प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने, उनकी छवि खराब करने और 2019 के आम चुनावों में राजनीतिक लाभ लेने के मकसद से थे। 

More videos

See All