चुनाव की तैयारी : हेमंत सोरेन ने कहा, जब तक नौकरी नहीं, तब तक देंगे बेरोजगारी भत्ता

लोकसभा चुनाव-2019 में मिली शिकस्त के बाद अब झामुमो नयी रणनीति के साथ मैदान में उतर रहा है. दो दिनों तक चली विधायक दल और केंद्रीय कार्यसमिति की बैठक में युवाओं और महिलाओं के बीच पैठ बनाने की रणनीति तय हुई. 
इसी कड़ी में विधानसभा चुनाव में झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन अब बेरोजगारी को बड़ा मुद्दा बनाना चाहते हैं. उन्होंने पांच मई को ट्वीट कर इसके संकेत दिये हैं. उन्होंने लिखा है कि झारखंड में बेरोजगारी एक बीमारी की तरह बढ़ रही है और रघुवर सरकार ने युवाओं को सिर्फ ठगा है.

More videos

See All