लोकसभा चुनाव के दिन हुए विवाद पर कोर्ट ने दिए मंत्री ग्रोवर व रमेश बोहर पर केस दर्ज करने के आदेश

लोस चुनाव में मतदान के दिन काठमंडी स्कूल में सहकारिता मंत्री मनीष ग्रोवर और पूर्व कांग्रेस विधायक बीबी बतरा के विवाद में अब नया मोड़ आया है। उसी दिन हुए हंगामे को लेकर जिला बार एसोसिएशन प्रधान लोकेंद्र फौगाट ने भी एक शिकायत दर्ज कराई थी। इसी शिकायत को लेकर उनके पक्ष का दावा है कि मामले में अब रोहतक की एक अदालत ने सहकारिता मंत्री मनीष ग्रोवर, रमेश बोहर पर केस दर्ज करने के आदेश दिए हैं। 
ये आदेश थाना शिवाजी कॉलोनी पुलिस को दिए गए हैं। बार प्रधान लोकेंद्र फौगाट के वकील एडवोकेट नवीन सिंगल का दावा है कि जेएमआईसी विवेक सिंह की अदालत ने 12 मई को हुई घटना को लेकर मंत्री ग्रोवर और रमेश लोहार के खिलाफ धारा 420, 483,188,171सी, 171 एफ, 166ए, 511, 506, 34 आईपीसी, 120 बी, 25 आर्म्स एक्ट, 135 के तहत एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए हैं।

More videos

See All