Molitics Logo

हरसिमरत की मानवीयता ने जीता लोगों का दिल, हादसे के शिकार परिवार की ऐसे की मदद

अमेठी में चुनाव प्रचार के दौरान आग बुझाने वाली स्मृति ईरानी के बाद मोदी सरकार की दूसरी केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने भी लोगों से जुड़ाव की मिसाल पेश की हैं। रविवार रात बठिंडा से सांसद इस मंत्री ने गांव बादल में अपने घर जाते हुए गांव कालझरानी के पास एक घायल परिवार को देखा। केंद्रीय मंत्री ने घायलों को फर्स्‍ट एड दिया। उन्‍होंने मौके पर ही घायल लोगों की मरहम पट्टी की और उनको सिविल अस्पताल पहुंचाया। इस दौरान उन्होंने मौके से ही बठिंडा के डीसी बी श्रीनिवासन को फोन कर इन गड्ढों को भरने व सड़क की रिपेयर करवाने के आदेश भी दिए।
बठिंडा के गांव बीड़ तालाब वासी गुरदीप ङ्क्षसह अपनी पत्नी प्रवीण, पोती लक्ष्यदीप व पोत्र जगजीत व नवदीप के साथ स्कूटर पर गांव कालझराणी जा रहे थे। कालझराणी से थोड़ा पहले सड़क पर गड्ढा होने के कारण उनका स्कूटर स्लिप हो गया और पूरा परिवार परिवार घायल हो गया। इस हादसे में दो बच्चों के सिर पर भी चोट आई थी।