दिल्ली बसों, मेट्रो में महिलाओं की फ्री यात्रा का ऐलान: BJP का वार-केजरी सरकार की वोट खरीदने की कोशिश

दिल्ली सरकार द्वारा मेट्रो और बसों में महिलाओं के मुफ्त यात्रा के ऐलान के बाद इसपर सियासी जंग शुरू हो गई है। बीजेपी ने इस घोषणा पर अरविंद केजरीवाल को आड़े हाथों लेते हुए इसे वोट खरीदने की नाकाम कोशिश करार दिया है। बीजेपी ने केजरीवाल को झूठा बताते हुए आरोप लगाया कि दिल्ली सीएम के मुख से इस तरह की झूठी बातें सिर्फ और सिर्फ चुनाव के समय शुरू की जाती है। बीजेपी ने कहा कि केजरीवाल ने 70 वादे कर 74 झूठ बोले हैं। 
केजरीवाल की घोषणा के बाद दिल्ली बीजेपी चीफ मनोज तिवारी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राज्य के सीएम पर सिलसिलेवार हमले बोले। तिवारी ने कहा कि दिल्ली में एक करोड़ से ज्यादा महिलाएं हैं और उनके लिए उचित ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था करने के लिए 20 हजार बसों की जरूरत होगी। उन्होंने कहा कि दिल्ली में मुश्किल से 3500-3800 बसें हैं, अब बसें नहीं तो महिलाओं को बैठाओगे कहां? केजरीवाल के वादों को वोट खरीदने की कोशिश करार देते हुए तिवारी ने कहा कि जैसा लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने किया था कुछ वैसा ही केजरीवाल भी कर रहे हैं। 

More videos

See All