नयी चुनौती पर खरा उतरूंगा : कटारिया

केंद्रीय जल शक्ति और सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री रतन लाल कटारिया मंत्री बनने के बाद पहली बार यमुनानगर पंहुचे। उन्होंने जिला सचिवालय में अधिकारियों से बातचीत की व दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि उनके समक्ष चुनौती है कि जल शक्ति का नया मंत्रालय पीएम मोदी ने उन्हें सौंपा है। उन्होंने कहा कि वे इस चुनौती पर खरा उतरेेंगे।
उन्होंने कहा कि शीघ्र ही प्रधानमंत्री द्वारा पूरे देश में जल से नल योजना शुरू की जाएगी। उन्होंने कहा कि जल शक्ति मंत्रालय के अधीन एसवाईएल, इंडस वैली सहित कई बड़ी योजनाएं आती हैं। उन्होंने कहा कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के अधीन 52 प्रतिशत पिछड़े लोगों व 27 प्रतिशत अनुसुचित जाति एवं जन जाति के लोगों की भलाई के काफी काम हैं और वे अपना काम बखूबी निभाएंगे। उधर, जगाधरी में पत्रकारों से बातचीत में कटारिया ने कहा कि नमामी गंगे प्रोजेक्ट की तर्ज पर यमुना को भी प्रदूषण मुक्त करने की दिशा में काम किया जाएगा।

More videos

See All