दुमका में बोले CM रघुवर दास - किसी भी व्यक्ति की जमीन कोई नहीं छीन सकता

सरकार संथाल परगना के सर्वांगीण विकास के लिए कृतसंकल्पित है. पिछले साढ़े चार वर्षों में सरकार ने संथाल परगना में विकास की एक नयी लकीर खींचा है. सरकार सभी क्षेत्रों में कार्य कर रही है. झारखंड की जनता खुशहाली के साथ अपना जीवन यापन करे यही सरकार की सोच है. आदिवासी समाज के जीवन स्तर में सुधार आये. ये बातें राजभवन दुमका में प्रेस के प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री रघुवर दास ने सोमवार को कही.
उन्‍होंने कहा कि आदिवासी समाज के लोग हर क्षेत्र में आगे बढ़े इस दिशा में सरकार निरंतर कार्य कर रही है. अगर पिछले 70 वर्षों में आदिवासी समाज के एक-एक गांव को विकास के पथ पर लाया जाता तो आज तस्वीर कुछ और होती. लेकिन पिछले 70 वषों में आदिवासी समाज के लोगों को बहला फुसला कर ठगने का कार्य कुछ विकास विरोधी शक्तियों द्वारा किया गया है. वर्तमान सरकार आदिवासी समाज के हित में झारखंड के लोगों के हित में कार्य कर रही है. 

More videos

See All