भाजपा के चक्रव्यूह में फंसने से मिली दिल्ली में कांग्रेस को करारी हार!

लोकसभा चुनाव में करारी हार के बाद भी प्रदेश कांग्रेस में सबकुछ ठीक नहीं है। यही वजह है कि प्रदेश अध्यक्ष द्वारा रखी गई समीक्षा बैठक को पार्टी के प्रत्याशी महत्व नहीं दे रहे हैं। स्थिति यह है कि पहली बैठक में जहां दो प्रत्याशी पहुंचे थे, वहीं दूसरी बैठक में एक भी प्रत्याशी नहीं पहुंचा। हालांकि, इस बीच बैठक में जिलाध्यक्षों ने अपनी बात रखी।
लोकसभा चुनाव में मिली शिकस्त को लेकर शनिवार को दूसरी समीक्षा बैठक होनी थी। इस बैठक में दिल्ली के सभी प्रत्याशी नदारद थे, जबकि पांच जिलाध्यक्ष जरूर पहुंचे। हाल ही में प्रदेश अध्यक्ष शीला दीक्षित ने दिल्ली में पार्टी की हार की समीक्षा करने के लिए पांच सदस्यीय कमेटी का गठन किया था। कमेटी में पूर्व सांसद परवेज हाशमी, पूर्व मंत्री डॉ. एके वालिया, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष योगानंद शास्त्री, एआइसीसी प्रवक्ता पवन खेड़ा और पूर्व विधायक जयकिशन शामिल हैं। इस कमेटी पर पहले से ही सवाल उठाए जा रहे हैं।

More videos

See All